थाली, ताली, दिया, मोमबत्ती, पापड़ इन सबके बाद अब भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया शंख बजा कर कोरोना को मिटाने का दावा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ये सारे दावे भाजपा नेताओं द्वारा किये गए हैं और अब तक कोई भी दावा सफल नहीं हुआ है लेकिन इनके असफल दावे अब भी ज़ारी हैं।
यह भी पढें: केंद्रीय मंत्री ने 'भाभीजी पापड़’ लॉन्च किया, इसमें कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए सामग्री होने का किया दावा
कीचड़ में निर्वस्त्र बैठे भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने यह दावा किया है कि शंख बजाने से कोरोना नहीं होगा और इसलिए मैं इसे बजाता हूँ। उन्होंने कहा कि शंख बजाएं, प्रकृति के नजदीक रहें, बारिश में भीगे, धूप में चलें। ऐसा करने से कोरोना कभी नहीं होगा।
जौनपुरिया राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वाइरल हो रहा है, जिसमे वह इस तरह का दावा करते हुए दिखाई रहे हैं।
इस वीडियो में जौनपुरिया बारिश में भीगते हुए अपने फार्म हाउस के खेत में मिट्टी में बैठे कर शंख बजाते हुए दिख रहे हैं। उनका दावा है कि आपकी किडनी और फेफड़े सही हैं तो कोरोना या कोई और रोग आपको नहींं होगा। उनका कहना है कि वे पहले 10-15 सेकेंड ही शंख बजा पाते थे और अब दो मिनिट तक शंख बजा लेते हैंं।
????, ????, ???? ?? ???? ?? ?? ????? ?? ??? ????? ??? ?????????? ???? ????? ????? ?????? ???? ??? ???? ??-
? Srinivas B V (@srinivasiyc) August 14, 2020
‘??? ???? – ?????? ????’ pic.twitter.com/kEH2rE6jYo
जौनपुरिया अपने फार्म हाउस में लगे पेड़ पौधों के पत्ते और कच्चे फल, सब्जी खाने का दावा कर रहे है कि आप प्रकृति की दी हुई चीजों का जितना इस्तेमाल करेंगे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता उतनी ही ज्यादा होगी। उनका कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता दवाई खाने के नही आ सकती।
द न्यूस्टर्स ने पाया कि इससे पहले भी जौनपुरिया ने ऐसे कई वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए हैं जिनमेंं वह अपने फॉर्म हाउस पर लगे पेड़ पौधों के गुण बता रहे हैं।
कुछ दिन पहले बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाभी जी पापड़ का प्रचार करते नजर आए थे। जिसमें दावा किया गया था कि इस पापड़ में कोविड-19 से लड़ने के लिए विशेष सामग्री और एंटीबायोटिक्स हैं लेकिन फिर कुछ समय बाद वह खुद कोविड-19 पाए गए और एम्स में भर्ती हुए।
यह भी पढें: कोरोना को मिटाने के लिए शाम 7 बजे 10 दिनों तक करें 'हनुमान चालीसा' का पाठ: प्रज्ञा ठाकुर
चाहे वह थाली बजाने वाले अनुपम खेर हों या दिया जलाने वाले अमित शाह कोरोना ने अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए किसी को नहीं छोड़ा है।